समन्वयक( एम आई एस)के संविदा रिक्त पदों पर हुआ साक्षातकार
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कम्प्यूटर ऑपरेटर जिला समन्वयक निर्माण, ब्लाक समन्वयक गुणवत्ता, ब्लाक समन्वयक (एम.आई.एस) के संविदा आधारित रिक्त पदों के सापेक्ष हुआ साक्षात्कार*
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
19 दिसंबर 2022
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में समीति के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद कानपुर देहात में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर जिला समन्वयक निर्माण, ब्लाक समन्वयक गुणवत्ता, ब्लाक समन्वयक (एम.आई.एस) के संविदा आधारित रिक्त पदों के सापेक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुये अभ्यर्थियों के अभिलेखीय प्रमाणीकरण एवं दक्षता प्रमाणीकरण किया गया। जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु 04 अभ्यर्थियों ने जिला समन्वयक निर्माण हेतु 01 अभ्यर्थी, ब्लाक समन्वयक एम.आई.एस हेतु 01 अभ्यर्थी एवं ब्लाक समन्वयक गुणवत्ता हेतु 02 अभ्यर्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी केके पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।