उत्तर प्रदेशलखनऊ

जुआं खेलते हुए चार लोग पुलिस के हत्थे चढ़े !

फड़ व तलाशी में ₹ 10160 नकद हुए बरामद

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
16 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मैंथा गाँव में जुआं खेलते हुए चार लोगों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से कुल ₹ 10160 नकद तथा तास की गड्डी बरामद हुई है |
मिली जानकारी के अनुसार मैंथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह अपने हमराह कांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल गुरुदीप तथा कांस्टेबल सुरेश कुमार के साथ क्षेत्र की सुरक्षा हेतु गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा मैंथा गाँव में मस्जिद के पास स्थित खंडहर में जुआ खेलने की सूचना मिली |बताए गए स्थान पर पहुँच कर पुलिस ने चारों ओर से घेरकर ग्राम म्हाडा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अतुल कुमार पांडे पुत्र राकेश पांडे , ग्राम माडा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी सीटू उर्फ महेंद्र पुत्र गंगा नारायण, ग्राम गारब थाना शिवली निवासी राम सजीवन पुत्र मन्नी तथा इसी गाँव के ही निवासी नरेश पुत्र स्व० धनीराम सोनकर को मौके पर जुआं खेलते हुए पकड़ लिया | फड़ पर नकद ₹ 5260 तथा तलाशी लेने पर सभी से ₹4900 नकद एवं एक ताश की गड्डी बरामद की गई |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि चार लोग जुआं खेलते हुए पकड़े गए हैं जिन पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button