उत्तर प्रदेश

आंगनबाड़ी सहायिका की गई थी गला दबाकर हत्या

पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
03 मार्च 2024
# शिवली
कानपुर देहात, विगत सोमवार को घर में हुई आंगनबाड़ी सहायिका की मौत का सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ गया है जिसमें उसकी गला घोंट कर हत्या की गई थी | बताते चलें कि 01 अप्रैल को सुबह जब काफी समय तक आंगनबाड़ी सहायिका ज्ञान देवी के घर का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा घर से उसका शव वरामद करते हुए मौत की वास्तविक जानकारी हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, इधर परिजनों ने भी हत्या होने की आशंका जाहिर की थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर परिजनों द्वारा व्यक्त की गई आशंका सत्य साबित हुई | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सहायिका की मौत गला दबाने से हुई है तथा डाक्टरों द्वारा मृतका के ऊपरी हिस्से में नौ चोटों का उल्लेख किया गया है, वहीं दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड भी बनवाई गई है | कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button