Mathura News: चिकित्सा शिविर का 850 लोगों ने उठाया लाभ

गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
मथुरा। ‘अमर उजाला’ और केएम हॉस्पिटल के संयुक्त अभियान समर्पण और सम्मान के तहत बृहस्पतिवार को पाली डूंगरा, सौंख रोड स्थित केएम अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ८५० लोगों ने पहुंचकर चिकित्सा का लाभ उठाया।
मुख्य अतिथि अस्पताल के चेयरमैन व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना चिकित्सकों का धर्म है। गरीबों के लिए अस्पताल के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है, यह सम्मान उनकी सेवा के कारण मिला हुआ है, इसे बनाए रखना डॉक्टरों का कर्तव्य है।
शिविर में मेडिसिन, हड्डी, सर्जरी, बाल, स्त्री एवं प्रसूति, नेत्र, मनोचिकित्सक, टीबी एंड चेस्ट व डेंटल रोगों के संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया। मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन और सामान्य खून की जांच की व्यवस्था निशुल्क की गई। एक्स-रे अल्ट्रासाउंड पर 50 फीसदी की छूट दी गई। मरीजों के लिए निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। टीम में डॉ. आरपी गुप्ता, डॉ. हेमराज सिंह, डॉ. सुशील सिंह, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. अजय जैन, डॉ. हर्षित जैन, डॉ. गरिमा मलिक, डॉ. संभव यादव, डॉ. अभिनव अग्रवाल, डॉ. अरुण कुमार ने मरीजों का उपचार किया।