*मालगाड़ी की बैगन का ब्रेक शू जाम अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई
*तकनीकी खराबी के बाद बैगन को मालगाड़ी से किया गया अलग*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 21 अगस्त 2024*
*#अछल्दा,औरैया।* टूंडला से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी में तकनीकी खराबी के चलते अचानक से एक बैगन के ब्रेक शू जाम हो गए ब्रेक शू जाम होते ही बोगी से तेज आवाज आने लगी जिस पर चालक ने अछल्दा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक लिया ट्रेन की जांच के बाद मालगाड़ी की बैगन के ब्रेक शू जाम होने की बजह से आवाज आ रही थी जिसके बाद बैगन को मालगाड़ी से अलग कर दिया गया।
दिल्ली-हावड़ा रूट पर दोपहर 1:45 बजे करीब मालगाड़ी टूंडला से कानपुर जा रही थी तभी अछल्दा व घसारा के बीच अचानक से मालगाड़ी के एक बैगन में तेज आवाज आने लगी तकनीकी खराबी का संदेह होने पर चालक ने अछल्दा स्टेशन अधीक्षक से बात कर ट्रेन को अछल्दा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्वर 1 पर लूप लाइन ले लिया जिसके बाद मालगाड़ी के बैगन में तकनीकी खराबी की सूचना पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए जांच पड़ताल में मालगाड़ी के बैगन के ब्रेक शू जाम थे जिससे आवाज आ रही थी रेलवे कर्मचारियों ने तकनीकी खराबी आई मालगाड़ी के बैगन को मालगाड़ी से अलग कर दिया जिसके बाद मालगाड़ी को शाम 4 बजे करीबअपने गंतव्य तक रवाना किया गया। वही इस दौरान अछल्दा रेलवे क्रासिंग एक घण्टे तक बंद रही इस मामले मे जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण मालगाड़ी के कोच को अलग किया गया है।