उत्तर प्रदेशलखनऊ
थाना प्रभारी राजपाल ने एक वारंटी को भेजा जेल !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
पुलिस अधीक्षक उन्नाव व अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधों के नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01.06.23 को भोर पहर तक़रीबन 04.10 बजे सुबह थाना बारासगवर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त सम्बन्धित मुकद्दमा सं-325 / 12 असं 822/2009 धारा 3 (1) यू.पी गैंगस्टर एक्ट भादवि को उसके घर से गिरफ्तार कर मान न्यायालय सदर उन्नाव भेजा गया। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण मे 24×7 सक्रिय थाना प्रभारी राजपाल, उप निरी रवीन्द्र मालवीय, काँस्टे गौरव बैसला व काँस्टे सुनील शर्मा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव शामिल रहे।