उत्तर प्रदेशलखनऊ

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने 03 आरोपियों को किया जिलाबदर

देवासः म.प्र.न्यूज/26/12/2022

ग्लोबल टाइम्स-7न्यूज
डिजिटल नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास

देवास 26 दिसंबर 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋषव गुप्ता ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी ताहिर पिता रासद खां उम्र 26 वर्ष निवासी अजनास खातेगांव को एक वर्ष के लिए तथा आरोपी विजय उर्फ बंटी पिता भरत उम्र 25 वर्ष निवासी हाटपीपल्या एवं आरोपी दयाराम उर्फ गुड्डा पिता हीरालाल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी चापड़ा थाना बागली जिला देवास को 06-06 माह के लिए जिला बदर किया है।
कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने आदेश दिया है कि आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चला जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button