आरएसएस का खिचड़ी कार्यक्रम सम्पन्न !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड इकदिल द्वारा मकर संक्राति का खिचड़ी भोज कार्यक्रम एच के एस डी इंटर कालेज नगला भग्गी इकदिल में सम्पन्न हुआ l जिसमें मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र जी जिला सह संघ चालक ने मकर संक्राति के महत्व को समझाते हुए कहा कि संघ के 6 प्रमुख उत्सवों में मकर संक्राति उत्सव मनाया जाता है जिसका सांस्कृतिक, अध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व है l इस अवसर पर जिला सह कार्यवाह अश्वनी जी, खण्ड संचालक आदित्य जी, सह खण्ड संचालक देवेश जी, खण्ड कार्यवाह पंकज जी, पूर्व खण्ड कार्यवाह विनय कुमार जी, राघवेंद्र तिवारी, डॉ.सुशील सम्राट, हरि प्रकाश चौधरी,अजय जी, प्रेम नारायण त्रिपाठी, नवीन मिश्रा, अभिषेक तिवारी, प्रतीक तिवारी, आयुष, गौरव राजपूत, राम स्वरूप दिवाकर, वीरेंद्र राणा, शिवेंद्र मिश्रा, हिमांशु, विकास, अमित, राजेश तिवारी, मनीष आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे l






