हैप्पी ओल्ड एज होम में वंचितों को अधिकार दिलाने का लिया गया संकल्प

जीटी-70017, रामप्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 अक्टूबर 2023
#औरैया।
आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर वंचितों को अधिकार दिलाने का संकल्प और सामाजिक समरसता के माध्यम से गरीबी हटाने का संकल्प उन संवासियों ने लिया जो माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में विगत 07 वर्षों से अपने परिवार के बच्चों के द्वारा सताए जाने के कारण यन्हा रह रहे है आज उन्हीं ने अभुद्या चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ये संकल्प लिया कि प्रत्येक मंगलवार को काम काज़ी महिलाओं के बच्चों को भोजन एवम अच्छी अच्छी कहानियों के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लिया।
नवरात्रि के पावन पर्व पर ये संकल्प लिया गया और यह दर्शाया गया कि एक ओर मां दुर्गा की पूजा आराधना की जा रही है वही दूसरी ओर काम काज़ी माताओं की बेटियां भूखी रह रही है काम काज़ी माताएं अधिकतर ईट भट्ठों पर आलू के मीलों पर तथा कई फैक्ट्री पर में भी काम करती है इन्हीं माताओं के बच्चो को देखभाल करने का संकल्प माधव हैप्पी ओल्ड एज होम के संवासी भीखारी लाल,राजाबेटी, कमला, प्रेमा आदि लोगों ने लिया है इस अवसर पर संस्था सचिव श्री राजवर्धन शुक्ल ने समस्त वृद्ध जनों का सम्मान कर काम काज़ी माताओं के बच्चो की देख रैक करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में उपस्थित अभुध्या चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव, संवासी भीखारी लाल,राजाबेटी, कमला, प्रेमा, शांति आदि उपस्थित रहे।