उत्तर प्रदेशलखनऊ
औरैया जनपद में सरकारी गेहूं की खरीद प्रारंभ !

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
8 अप्रैल 2023
#औरैया।
जनपद में गेहूँ की ख़रीद प्रारंभ हो गई है। पीसीएफ के क्रयकेंद्र साधन सहकारी समिति दौलतपुर पर केंद्र प्रभारी सत्यवीर द्वारा ग्राम बम्हौरी, पोस्ट दौलतपुर के किसान अनिल कुमार से 29 कुंतल गेहूँ की ख़रीद की गई है। सुधांशु चौबे विपणन अधिकारी ने जानकारी दी, किसान अनिल कुमार का 61625 रुपए शीघ्र 48 घंटे में किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जल्द ही अन्य केंद्रों पर भी ख़रीद शुरू हो जाएगी। गेहूं का सरकारी मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है।किसानों से अनुरोध है की अधिक से अधिक गेहूं सरकारी केंद्र पर ही बेचे। जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों को मिल सके।