शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलब, श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ की शिव उपासना

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
सावन माह के द्वितीय सोमवार और सोमवती अमावस्या को लेकर स्नान ध्यान से निवृत्त होने के बाद जिले के शिवालयों पर सुबह से ही हर-हर महादेव बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालु भक्तजनों का सैलाब पहुंचने लगा।
श्रद्धालुओं ने शिवालयों पर पहुंचकर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के साथ पुष्प, बेलपत्र, धतूरा, मिष्ठान व फल आदि चढ़ाकर भगवान शिव की स्तुति की। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से मिन्नतें मांगी। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। भरेह स्थित यमुना व चंबल के संगम पर प्राचीन महाभारत कालीन भारेश्वर महादेव मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने भारेश्वर भगवान के दर्शन के उपरांत मंदिर परिसर में लगे मेले का लुफ्त उठाया एवं खरीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।