भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने बच्चों को ठंड से बचाव की सामग्री बाटी

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर
के ओसिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में भगवंतनगर विधानसभा विधायक आशुतोष शुक्ल ने आज विकासखंड बीघापुर के ओसियां ग्राम में :ठंड से बचाव के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय मे नि:शुल्क स्वेटर समारोह आयोजित किया।

और सभी छोटे- छोटे नन्हे मुन्हें बच्चों को स्वेटर दिया,स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठेबैसवारा सेवक आशुतोष शुक्ल ने बच्चों को स्वेटर देते हुए कहा कि उनके पास केवल पढ़ाई औरका काम है। वह खूब पढ़े और खेलें। इसके साथ ही स्वास्थ्य का भी ध्यान में रखे सरकार इन सरकारी स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था को लेकर ड्रेस व छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें अच्छी पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी इस अवसर पर संजय पांडे जयशंकर सिंह शिखा सिंह नीलम गणेश शंकर गुप्ता अमित शुक्ला पंकज दीक्षित सत्येंद्र बाबू पवन सिंह रजनीश अंजलि झा सरिता वर्मा संजय शुक्ला खंडशिक्षाधिकारी शुची गुप्ता शिक्षक संघ अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित ग्रामवासी मौजूद रहे