पुखरायां रेलवे स्टेशन का डीआरएम झांसी ने किया निरीक्षण

**अमृत भारत योजना के तहत पुखरायां स्टेशन में हो रहा है सौंदर्यीकरण **
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
डीआरएम झांसी ने विशेष ट्रेन से पुखरायां स्टेशन पहुंचकर कार्यालय पार्क व स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कार्यों की निरीक्षण किया ।इस अवसर पर कई समाजसेवियों ने डीआरएम से भेंट कर ट्रेनों के स्टॉपेज की भी मांग की ।वहीं भोगनीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने मंडी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की भी मांग रखी ।जिस पर डीआरएम ने प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजने का आश्वासन दिया ।
डिविजनल रेलवे मैनेजर डी के सिंह दोपहर बाद विशेष रेलगाड़ी से पुखरायां स्टेशन पहुंचे सबसे पहले उन्होंने पार्क निर्माण कार्यों देखा व स्टेशन पर हो रहे आवास कार्यालय व प्लेटफार्म पर लग रहे पत्थर का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर डीआरएम झांसी से अधिवक्ताओं ने मंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज या अंडर पास बनाने का मांग पत्र जिस पर डीआरएम झांसी डीके सिंह ने प्रस्ताव बनाकर रेलवे मंत्रालय को भेजने का आश्वासन दिया ।
वहीं बीलहापुर गांव निवासी सपा के नेता निजामुद्दीन ने डीआरएम झांसी से चौरा रेलवे स्टेशन पर दो एक्सप्रेस व मेल रेल गाड़ी के ठहराव की मांग रखी जिस पर उन्होंने तहरीर लेकर दो गाड़ियां रुकने का आश्वासन भी दिया ।डी के सिंह डीआरएम ने कार्यालय का भी निरीक्षण किया वहीं रेलवे सतर्कता के तहत व सुरक्षा के तहत कई कर्मचारियों को एक-एक बुलाकर उनसे बारीकी से एक-एक चीज पूछी डीआरएम ने पुखरायां स्टेशन में विकास मे और तेजी लाने का भी निर्देश दिया। डिवीजन रेल प्रबंधक डी के सिंह के साथ वरिष्ट वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी सीनियर डीयसपी अमित गोयल सहायक मंडल इंजीनियर आरके शर्मा मोहित शुक्ला इंजीनियर विद्युत के साथ-साथ रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य शेख मोहम्मद के साथ-साथ स्टेशन अधीक्षक बीके प्रजापति वीरेंद्र शर्मा जीआरपी के चौकी इंचार्ज सहित रेलवे के आधा सैकड़ा कर्मचारी भी उपस्थित थे ।पुखरायां कस्बे की नगरकों की मांग पर डीआरएम झांसी ने 15067 गोरखपुर बांद्रा हुआ 15068 बांद्रा गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन 11079 व
11080 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस को भी स्टापेज की मांग रखी जिस पर उन्होंने सहमत जताई वही पनवेल गोरखपुर जो बुधवार व शनिवार को नहीं है उसके लिए भी यात्रियों की मांग पर सहमत जताई।