उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर मजिस्ट्रेट ने गांधी भवन के जीर्णोद्धार के कार्यों का किया निरीक्षण

–कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर। नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह ने बुधवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया। कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, जिससे गांधी भवन प्रेक्षागृह में गतिविधियों को पुनः प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। गांधी भवन प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार हेतु कार्यदायी संस्था जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा कार्य कराया जा रहा है। भवन के जीर्णोद्धार हेतु 41.46 लाख की राशि एवं लाइट तथा साउंड हेतु 24.44 लाख की राशि स्वीकृति कराते हुए कार्य संपादित कराया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि गांधी भवन प्रेक्षागृह सांस्कृतिक गतिविधियों एवं व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसके कार्यों में कोई भी लापरवाही ना की जाय। निरीक्षण के दौरान पी.ओ. डूडा अतुल कुमार उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button