महाकालेश्वर महादेव मंदिर दिलीप नगर के प्रांगण में हुई संत लाल बाबा की प्रतिमा की स्थापना

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखना बकेवर
इटावा । महेवा विकासखंड के अंतर्गत मां कालंद्री के किनारे बसे ग्राम दिलीप नगर में इटावा जनपद के जाने-माने संत ब्रह्मलीन लाल बाबा महाराज जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना वैदिक मंत्र मंत्र उच्चारण एवं शास्त्र विधि के अनुसार की गई ।
इस अवसर पर महंत कालका नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में मानस महारथी स्वामी देवेंद्र दुबे जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधि विधान के साथ लाल बाबा महाराज की प्रतिमा का वैदिक रीति रिवाज के द्वारा मूर्ति स्थापन का कार्य संपन्न कराया ।

प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम दिलीप नगर स्थित महाकालेश्वर भगवान मंदिर के प्रांगण में कालका नंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में एक कुंडी सात्विक विष्णु महायज्ञ का आयोजन चल रहा है इसके साथ साथ यज्ञ आचार्य पंडित आशीष तिवारी जी के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण का कथा वाचन भी हो रहा है इन सभी आयोजनों के बीच जूना अखाड़ा के महंत ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव जाने-माने संत लाल बाबा महाराज का मूर्ति स्थापन कार्य संपन्न हुआ इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ पूरे नगर में पूज्य संत की प्रतिमा की फेरी लगाई गई इसके पश्चात सभी नदियों के जल से स्नान कराया गया एवं दुग्ध स्नान के बाद मूर्ति के स्थापन का कार्य संपन्न हुआ इस मौके पर श्रीमद्भागवत के परीक्षित श्री अनूप तिवारी अपनी पत्नी ममता तिवारी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे इनके अलावा राम कथा वाचक देवेंद्र दुबे जी सुरेंद्र सिंह राजावत योगेंद्र सिंह राजावत रिंकू राजावत मोनू भदोरिया आयरन सिंह राजावत सहित अनेक उन लोगों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही ।