पहली बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल

Breaking
*कई वार्डों की गलियों में जलभराव, लोग घरों में कैद*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 23 जून 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* रविवार को अजीतमल तहसील क्षेत्र में हुई बारिश ने नगर पंचायत की जल निकासी व्यवस्था की कमियों को उजागर कर दिया। दोपहर में हुई बारिश से कई वार्डों की गलियों में पानी भर गया। तहसील गेट के फुटपाथ, कोतवाली गेट और डायट परिसर के बाहर जलभराव की स्थिति बन गई। बस्ती के अंदर रहने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण वे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए। यह स्थिति तब सामने आई जब नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के अधिकारी बारिश से पहले जल निकासी की बेहतर व्यवस्था का दावा कर रहे थे। लेकिन पहली ही बारिश में उनके दावे खोखले साबित हुए। हालांकि बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और लोगों को गर्मी से राहत मिली, परंतु जल निकासी की खराब व्यवस्था ने लोगों को परेशान कर दिया।