उत्तर प्रदेशलखनऊ

केंद्रीय विद्यालय माती में विद्याप्रवेश कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

3 मई 2023

आज केंद्रीय विद्यालय माती में कक्षा 1 में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का स्वागत हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन ने फीता काट कर विद्याप्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी बच्चों का स्वागत उन्हें उपहार प्रदान कर जिलाधिकारी ने किया। कक्षा में उन्होंने जाकर नन्हें-मुन्हें बच्चों की गतिविधियों का स्वयं अवलोकन किया। प्रथम दिवस असहज महसूस कर रहे बच्चों से स्नेह के साथ बातचीत कर उन्हें उनके अभिभावकों से मिलाया जिससे उनका मातृत्व सुलभ व्यवहार देखने को मिला।
प्रारंभिक बचपन देखभाल व शिक्षा के नई शिक्षा नीति 2020 के प्रारूप पर शुरू हुए विद्याप्रवेश कार्यक्रम की बारीकियों को सभी अभिभावकों को जिलाधिकारी ने समझाया। शिक्षा के प्रति अभिभावकों की जागरूकता की उन्होंने सराहना की व सभी अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार राय ने सभी अभिभावकों को विद्यालय में बच्चों को मूल्यपरक शिक्षा प्रदान किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि निपुण भारत के लक्ष्य के अनुसार बच्चों को बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान कराया जाएगा।
विद्याप्रवेश कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे विद्यालय से जुड़ सकेंगे व उनके सीखने की गति बढ़ेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button