उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर पंचायत ने पांच छुट्टा गौवंशों को पकड़वाकर गौशाला में कराया बन्द

-03


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

पीडी गुप्ता
कछौना, हरदोई।शासन के निर्देश पर मंगलवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी में अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव व पशुचिकित्सा अधिकारी कछौना की टीम टीम के द्वारा नगर में छुट्टा गौवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पांच छुट्टा पशुओं को पककर उन्हें समसपुर अस्थायी गौ-आश्रय स्थल को पहुंचाया गया। छुट्टा पशुओं के कारण कस्बेवासी लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं परंतु इस समस्या का अभी तक स्थाई समाधान नहीं किया गया है। जबकि नगर में काफी समय से वृहद गौशाला स्वीकृत हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनमानस को छुट्टा गौवंशों के रूप में एक ज्वलंत समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा पशुपालक अपने पशुओं को खुला न छोड़े, अन्यथा की स्थिति में संबंधित पशुपालक के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button