लखनऊ

महिला मार्निंग वाकर्श की सुरक्षा को लेकर संवाद कर किया जागरूक !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क

कानपुर महानगर


नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के लिए चलाए जा रहे अभियान मे शुक्रवार को एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र के स्कूल पार्क,व सड़क पर छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया
कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी क्षेत्र के स्कूलों, पार्को एवं सड़कों पर महिला पुलिस का सख्त पहरा दिखा। क्षेत्र के पार्क पाटनी पार्क सी ब्लॉक,दुर्गा पूजा पार्क बी ब्लॉक,में महिला मॉर्निंग वाकरों से संवाद कर मनचलों व अराजकतत्वों से निपटने के लिए जागरूक किया गया । साथ ही महिला उत्पीड़न रोकथाम व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।महिला पुलिस टीम ने विभिन्न हेल्प नंबरों पर विस्तार से जानकारी दी कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पुलिस से मदद ली जा सकती है। इस दौरान टीम ने श्री राम स्कूल, वीरेंद्र स्वरूप, महावीर स्कूल ,मदर टेरेसा स्कूल , आदि चौराहों, व सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ की गई। आम जनमानस में सुरक्षा का माहौल बनाकर लोगों के प्रति अच्छी भावना जागृत करने का कार्य किया गया । पनकी पुलिस के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के कार्य की सराहना की गई ।महिला आरक्षी आरती पटेल व रेनू प्रजापति के द्वारा महिलाओं के बीच पहुंचकर सुरक्षा देने का अहसास कराया गया । परंतु महिला आरक्षियों की सुरक्षा के लिए कोई उपनिरीक्षक ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहा।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button