उत्तर प्रदेशलखनऊ
रोटरी क्लब ऑफ द्वारा बढ़ती ठंड के कारण सात दिवसीय अलाव कार्यक्रम की श्रृंखला में द्वितीय अलाव एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
संवाददाता शब्बन सलमनी अलीगढ़
अलीगढ़ क्लब रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल का बढ़ती ठंड के कारण सात दिवसीय अलाव कार्यक्रम की श्रृंखला में द्वितीय अलाव एवं गर्म वस्त्रों का वितरण का कार्यक्रम एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को सासनी गेट चौराया आगरा रोड अलीगढ़ पर किया गया क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया हमारा क्लब ऐसे कार्यक्रम गरीब असहाय और निर्धन लोगों के लिए लगातार करता रहेगा कार्यक्रम के अंतर्गत गर्म वस्त्र ,कंबल, स्वेटर, टोपी और मोजे वितरित किए गए कार्यक्रम में मोहित, शरद, शलभ अग्रवाल अभिषेक, सौरभ ,अंकुर, प्रशांत ,शुभम ,संदीप गोयल ,सत्यम महेश्वरी ,ऋषभ गर्ग, पुलकित, तुषार ,अमित केला, मौजूद रहे