उत्तर प्रदेशलखनऊ

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली नगर में कलश यात्रा !

श्री हनुमान बाल मंडल सेवा समिति के 25 वर्ष पूरे होने पर हुआ राम कथा का आयोजन

कलश यात्रा में सैकड़ों नगरवासी हुए शामिल

डीजे व डोल की थाप पर नाचते रहे लोग

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

कस्बे के बर्तन बाजार स्थित श्री हनुमान बाल मंडल सेवा समिति के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है वही 25वां हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया विधि विधान से पूजन करने के उपरांत महिलाओं के द्वारा कलश को लेकर एक शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई संत सुआ बाबा मंदिर पहुंची जहां कलश में जल लेने के उपरांत वापस कथा स्थल पर शोभा यात्रा नाचते गाते पंडाल पर पहुंची वही कस्बे में जगह जगह पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें पुष्प वर्षा की गई वही समाजसेवियों के द्वारा गर्मी को देखते हुए शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी जगह-जगह लोगों को फ्रूटी जल ठंडा आदि दिया गया वही कलश यात्रा में लोगों के द्वारा सड़क पर जल से धो धोकर कलश यात्रा निकाली गई .

वही कलश यात्रा में प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहा कलश यात्रा में क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय कोतवाल अजय पाल पुखरायॉ चौकी प्रभारी अनुज अवस्थी सहित प्रशासनिक अमला साथ में रहा वही शांत तरीके से कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में ध्रुव कुमार ओमर बालमुकुंद गुप्ता श्याम जी ओमर रजत कुमार सुमित गुप्ता बबलू भैया सहित श्री हनुमान बाल सेवा समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे वही शाम को कथा पंडाल में शाम 3:00 से 7:00 बजे तक कथा व्यास परम श्रद्धेय विमलेश त्रिवेदी जी के द्वारा राम के रूप का सुंदर वर्णन किया गया वही विशेष आकर्षण के रूप में शाम को राहुल राज इंटरनेशनल ग्रुप के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न प्रकार की झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button