उत्तर प्रदेशलखनऊ
विक्षिप्त युवक की पानी में डूबने से हुई मौत !

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
22 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, पिछले कुछ दिनों से विक्षिप्त हालत में घूम रहे युवक की नहर में गिर कर पानी से डूबने के कारण मौत हो गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से निकाल कर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हरिकिशन पुर के पास एक अज्ञात युवक पिछले चार पांच दिनों से घूम रहा था, ग्रामीणों ने बताया कि यह युवक विक्षिप्त हालत में था और किन परिस्थितियों में गाँव के पास से निकली रामगंगा नहर में गिर गया जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई | ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शिवली कोतवाली पुलिस द्वारा शव को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |






