फुटपाथ पर झोपड़ी में रहने वाली लोहा पीटा समाज की गरीब पुत्री के विवाह मेंं पहुंचाई भरपूर मदद*

Breaking
मौजूद लोगों ने विचित्र पहल समिति की इस पहल की की सराहना
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 18 अप्रैल 2025*
*#औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा आज शुक्रवार को प्रातः गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोह पीटा समुदाय के जगदीश जो फुटपाथ पर मोमिया की झोपड़ी में रहते हुए लोहा पीटकर छैनी, खुरपी, झबिया आदि बनाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। कैंसर बीमारी के चलते उनकी धर्मपत्नी का लगभग 1 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। उनकी पुत्री कु. अंजली का विवाह माधौगढ़ निवासी दीवान के साथ दिनांक 20 अप्रैल 2025 दिन रविवार को कानपुर रोड स्थित झोपड़ी से संपन्न होना है। आर्थिक संकट होने के कारण उनके परिवारीजनों ने अंजली के विवाह के लिए समिति के सदस्यों से मदद मांगी थी। . समाजसेवी संस्था विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा अंजली के विवाह से दो दिन पूर्व आज 18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे उसके झोपड़ी निवास पहुंचकर उसके मस्तक पर रोली चावल से तिलक, माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर उसको आशीर्वाद दिया और समिति व जन सहयोग से उसको आटा, कड़वा तेल, रिफाइंड, सब्जी, आलू, कोल्ड ड्रिंक, मसाला, लहंगा चुनरी, ज्वेलरी, सलवार सूट, कपड़े, स्टील बर्तन, तौलिया, बेडशीट, स्टील टिफिन, बाल्टी, कुकर, कटोरी सेट, पुडिंग सेट, नाश्ता किट, ट्रैवल बैग, पानी कैंपर, कांच की कटोरी सेट,पर्श, चूड़ी कंगन सेट, मच्छरदानी, श्रृंगार सामग्री आदि गृह उपयोगी सामग्री व आर्थिक मदद की। समिति द्वारा सहयोग पाकर परिवारीजनों ने खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी समिति के पुनीत कार्य की सराहना की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि अब तक समिति व जन सहयोग से 66 बेसहारा व जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में यथासंभव मदद की जा चुकी है। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आगे भी निराश्रित, बेसहारा व जरूरतमंदों, के लिए जनहित की सेवा अनवरत् जारी रहेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से अभिषेक पोरवाल, सूबेदार पाल, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), मुकेश कुमार गुप्ता, राम आसरे बाजपेई, मनोज गुप्ता एडवोकेट, समाजसेवी एल.एन. गुप्ता, शशि गुप्ता, मनोज पुरवार, पारुल अग्रवाल, विसुन सिंह, महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, शांती गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष एकता पुरवार, पुष्पा गुप्ता मंगला शुक्ला, अनीता गुप्ता, अर्चना विश्नोई, विमला आदि लोग मौजूद रहें।