उत्तर प्रदेश
लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के जीतने पर जताई खुशी बांटी मिठाई

इटावा लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे की जीत होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई
जीटी-7, ओमकैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। 06 जून 20124
#फफूंद,औरैया। गुरुवार को गांव भैंसोंल में सपा के दिबियापुर विधानसभा उपाध्यक्ष सिंटू दीक्षित के कारखाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने इटावा लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे की जीत होने पर आतिशबाजी चलाकर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई और एक दूसरे को जीत की शुभकामनाएं दीं।कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों और राहगीरों को भी मिष्ठान वितरित कर खुशियां साझा की। इस दौरान मोनू पाल, चेतराम बाथम, शाकिर खान, अवनीश दीक्षित, अरविंद यादव, योगेश तिवारी, टिंकू तिवारी, गोपालजी अग्निहोत्री, बसंत दीक्षित, अवनीश दिवाकर, नंबरी सविता, लालू सविता आदि लोग मौजूद रहे।