बाजार के व्यवसायी परिवार मे इन्तकाल से शोक

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
GT 70015
नगरा बलिया। नगर पंचायत के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी नजीर अहमद अंसारी की 88 वर्षिय पत्नी जौहर खातुन का इन्तकाल शुक्रवार को शायन के समय हो गया है उनकी मौत की खबर से कस्बा मे गमगीन माहौल बना हुआ है। व्यवसायी कारोबारी के परिवार के दरवाजे पर पहुँच कर महरुम परिवार को सान्त्वना देकर ढाढस बंधाकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे है। उनके महरुम शरीर को शनिवार की शाम को कस्बे के इदगाह के पास कब्रिस्तान मे दफनाया गया। इस मोके पर नजीर अहमद अंसारी, शफीक अहमद, अनिल सिंह, प्रह्लाद सिंह, अरविंद सिंह, ख्ततर अली अंसारी, अनवर अली पप्पू, परवेज, कामता यादव शास्त्री, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, जयप्रकाश जायसवाल, ओमप्रकाश वर्मा, इस्तियाक, रामजन्म राम, इमरान, रिजवान, श्रीनारायण गुप्ता, सुभाष गुप्ता तराऊ शशि गुप्ता, विजय कुमार सोनी आदि रहे।