प्रसंस्कृत मूंगफली दाना निर्यात से देश की पहचान व उपयोगिता बाहर भी सिद्ध होगी- मा0 राज्यमंत्री।

- कानपुर देहात से हुई इस पहल को और आगे तक ले जाने की आवश्यकता।*
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
22 नवम्बर 2022
मा0 राज्यमंत्री, कृषि विपणन एवं कृषि, विदेश व्यापार, उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर एडिबल प्राइवेट लिमिटेड(मयूर लिमिटेड) कानपुर देहात स्थित फैक्ट्री से प्रसंस्कृत मूंगफली दाना निर्यात हेतु दो ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह दाना कानपुर से जापान निर्यात हो रहा है, जिससे जनपद, प्रदेश व देश का नाम निर्यात के क्षेत्र में और बढ़ेगा तथा अपने देश, जनपद को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश को आगे ले जाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके द्वारा निर्यात की नई पहल की शुरुआत की जा रही है। इससे पहले किसी भी जनपद से इस प्रकार की पहल नही की गई है, और यथासंभव कानपुर देहात को इससे और अधिक फायदा होगा। उन्होंने मयूर लिमिटेड का मालिक श्री गुप्ता जी को बधाई देते हुए , इस कार्य को 02 कंटेनर से 200 व उससे अधिक आगे ले जाने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
इस दौरान जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा भी कंपनी मालिक को बधाई दी व आगे भी प्रयासरत होकर कार्य किये जाने में किसी भी प्रकार की सहायता व सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।
इस दौरान उपायुक्त उद्योग, मंडी सचिव व अन्य संबंधित अधिकारी व जनमानस उपस्थित थे।