उत्तर प्रदेश

पिछले तीन दिन से हुई मूसलाधार बारिश से खिले किसानो के चेहरे

उत्तर प्रदेश

पिछले तीन दिन से हुई मूसलाधार बारिश से खिले किसानो के चेहर

 

  धान की फसल लहलाई बाजरा के खेत निखरे

 

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया/कानपुर देहात उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव।

 

   कंचौसी व उसके आसपास पूरे क्षेत्र में मौसम की बेरूखी के बाद पिछले 10 सितंबर सेऔरैया इटावा कानपुर देहात शहर कन्नौज आदि मे लगातार हुई मूसलाधार बारिश से किसानो के चेहरो पर चमक ला दी है। जो पिछले जून माह से अच्छी बारिश का इन्तजार कर रहे थे । लेकिन बारिश खेती किसानी के लिए बहुत कम होने से खेतो मे खडी धान की फसल विकास नही कर पा रही थी।वही दूसरी ओर उसे सिचाई करने के लिए नहर बंम्बो के साथ साथ डीजल पम्प एवम बिजली चलित पम्प का सहारा लेना पड रहा था। जो बहुत महंगा और मजदूरो के भरोसे था। जिस फसल को सूखा से बचाने के लिए किसान दिन रात मेहनत कर रहा था। फिर भी फसल हल्की दिखाई दे रही थी।

    लेकिन पिछले तीन दिन की बारिश ने बाली निकलने को खेतो मे खडी हजारो एकड धान बाजरा की फसल मे रौनक ला दी है। जब कि खेतो मे तैयार खडी मक्का मे थोडा नुकसान है वह भी जब आगे लगातार बारिश होती है।बाजरा धान के खेत हरे भरे दिखाई देने से किसानो के मुरझाये चेहरो पर हरयाली ला ,दी है जानकार कृषको का कहना है कि बारिश लेट जरूर हुई लेकिन जमीन मे अब नमी पर्याप्त हो गई है इससे फसल अधिक किल्ले बनाने के साथ पौधे बराबर विकसित होने के साथ बाल बराबर निकलेगी और उत्पादन बढ़ेगा साथ ही आगमी लाही सरसो चना आलू आदि फसलो की बु आई के लिए जमीन तैयार करने मे मदद मिलेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button