उत्तर प्रदेश

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने पंचनद में लगाई डुबकी


जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा 16 जून 2014
#औरैया। गंगा दशहरा पर्व पर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंचनद संगम पर स्नान किया। सुबह से ही नदी तट पर बसे सभी गांवों के लोगों ने अपने अपने घाटों पर स्नान किया वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम तट पंचनद धाम पर स्नान और दान कर पुण्य प्राप्त किया। गौरतलब है कि पंचनद धाम संगम पर पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहुज और क्वांरी नदियों के मिलने से यह स्थान काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि यहां पर रुककर तुलसीदास जी ने रामकथा सुनाकर इस स्थान को पवित्र किया साथ ही यहां स्थित महाकालेश्वर मंदिर में जहां अज्ञातवास के समय भीम ने तप कर शिव आराधना कर भगवान शिव की स्थापना थी। इसके अलावा मां कर्णावती मंदिर (करन देवी) जहां के दानी राजा कर्ण के बारे में सभी जानते हैं । यहां स्थापित मां कर्णावती देवी की मूर्ति का ऊपरी भाग उज्जैन में हरसिध्दि माता के मंदिर नाम से विश्व विख्यात है, जबकि माता जी के चरण आज भी यहीं विराजमान हैं यहीं उनकी पूजा-अर्चना होती है। भारेश्वर महादेव भरेह, जालौन मांता मन्दिर आदि देव स्थानों के कारण यह स्थान विश्व विख्यात है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button