उत्तर प्रदेश

भाकियू का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा

लखीमपुर की घटना में मारे गए किसान और एक पत्रकार की मृत्यु पर न्याय दें सरकार -जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत

ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, प्रमुख संवाददाता नंदिनी सिंह।

दिबियापुर,औरैया। भारतीय किसान यूनियन का ककोर मुख्यालय क्षेत्र में धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन राजपूत ने बताया कि विगत वर्ष लखीमपुर खीरी में भारत सरकार मे केंद्रीय मंत्री के बेटे के द्वारा किसानों को कुचलना एवं एक पत्रकार की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है।
उन्होंने बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता के आवाहन पर 72 घंटे का हर जिले में धरना प्रदर्शन जारी है। जिससे मारे गए किसानों को न्याय मिले क्योंकि सरकार द्वारा किये वादे को न पूरा किया गया और मारे गए किसानों के परिवार को न नौकरी मिली न ही उचित मुआवजा दिया गया। क्योंकि यह केंद्र सरकार लगातार किसानों के साथ अन्याय कर रही है उनकी इस तरह की मानसिकता है कि किसान अन्न पैदा करें और रेट अपने अनुसार सरकार लगाये क्योंकि सरकार अभी तक अपने एमएसपी पर भी सही से स्थायित्व नहीं किया है। और वह लगातार किसानों के साथ अन्याय कर रही है यदि सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो इसके लिए हमें भले धरना प्रदर्शन दिल्ली में दोबारा करना पड़े। करेगे। इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल विनय, मंडल कानपुर अमाशंकर, चंद्र प्रकाश दोहरे, प्रमोद कुमार बाथम, सुनील कुमार, प्रदीप कठेरिया ,प्रवीण राजपूत आदि लोग शामिल हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button