नगर में मुहल्ला कटरा हेमनाथ में चोरों ने नकदी औऱ जेवरात चुराए

गृह स्वामी ने चोरो को ललकारा दीवार फाँदकर भागे चोर
कस्बा इंचार्ज व चीता पुलिस नही करते मुहल्लों में गश्त
नगर में चोरी होने से नगर वासियों एवम व्यपारियों में फैली दहशत
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद संवाददाता ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। फफूंँद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार चोर चोरी करके क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं, लोग पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठा रहे हैं। नगर के मोहल्ला कटरा हेम नाथ में बीती रात्रि चोरों ने एक घर मे चोरी करके दहशत फैला दी।
नगर के मोहल्ला कटरा हेमनाथ निवासी सोने बाथम पुत्र विपिन बाथम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार रात को वह औऱ परिवार सो गया। रात्रि में बहार की दीवार से चढ़ कर आज्ञात चोर घर मे घुस आए घर मे बना स्टोर रूम का ताला तोड़कर उसमे रखा बख्सा खोलकर जेवरात सोने की झुमकी, पायल, हाफ कंधनी, खड़ूआ, मंगल सूत्र व 30 हजार रुपये चोरी करके भागने लगे तभी अचानक खट पट की आवाज सुनकर गृह स्वामी सोनू जाग गया औऱ जोर जोर से चिल्लाया तो चोर दीवार फांद कर भाग निकले। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग आगये लेकिन तब तक चोर भाग जाने में सफल रहे। पीडित गृह स्वामी सोनू बाथम ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी हुई है।नगर में हुई चोरी से नगर वासियों एवम व्यपारियों में भय वयाप्त हो गया है।लोगो का कहना है कि वर्तमान कस्बा इंचार्ज कभी भी मुहल्लों में गश्त नही करते और न ही चीता पुलिस की गाड़ी गलियों में घूमती है।नगर वासियों में कस्बा इंचार्ज के प्रति आक्रोश है। पीड़ित ने थाने में आज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।