ज़ी टी. वी. द्वारा संचालित किड्जी स्कूल में होली मनाई गई

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा
बलिया ज़ी टी. वी. द्वारा संचालित किड्जी स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी में होली मनाई गई ,बच्चों ने विविध प्रकार के नृत्य किये और एक दूसरे को गले लगाकर और अबीर लगा कर होली खेली ।
इस अवसर पर प्रीति सिंह ने बच्चों को होली के बारे में बताया।
विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सपना पाठक ने सबको बताया कि होली का त्यौहार न केवल मौज मस्ती ,सामुदायिक, सद्भाव और मेल मिलाप का त्यौहार है बल्कि इस त्यौहार को मनाने के पीछे कई वैज्ञानिक कारण भी हैं जो केवल पर्यावरण को ही नही बल्कि मानवीय सेहत के लिए भी गुणकारी हैं ।ब्रज की होली ,मथुरा की होली,वृंदावन की होली,बरसाने की होली, काशी की होली पूरे भारत में मशहूर है।,बच्चों को रंग के मामले में बेहद सावधानी रखनी चाहिए और सभी बच्चों को माता पिता के देखरेख और उनके साथ ही मनानी चाहिए।
और इसी के साथ सभी को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं दी ,इस अवसर पर सिकन्दर पुर सीओ की पत्नी शिल्पी जी ,प्रीति सिंह,आरती यादव ,लाली,सरोजिनी ,आकृति, स्वाति,शशि,अंशु सिंह के साथ विद्यालय के सभी बच्चे और स्टाफ मौजूद रहे।