उत्तर प्रदेश

योगी सरकार जीरो टारलेंस नीति पर  चौबेपुर थाना पुलिस कर्मियों का सीधा प्रहार !

Breaking


आखिर कैसी है, हे कानपुर पुलिस कमिश्नर साहब आपकी यह पुलिसिया न्याय प्रिय शासन व्यवस्था,* क्षेत्रिय जनता के मन में उठ रहे आपके थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों के प्रति तरह तरह के कई सवाल,
  पीडित से आपसी समझौता के नाम पर खा गये भ्रष्ट पुलिस कर्मी पांच हजार रूपये, तो वही मीडिया कर्मियों से पीडित लगा रहा अपनी दर्द बयां कर न्याय की भीख मांग कर गुहार,
कमिश्नरेट कानपुर थाना क्षेत्र के एक
गांव निवासी पीडित की बातचीत के जरिये वायरल आडियो  मुताबिक एक माह पहले थाना के दरोगा जी व कुछ लोगों के जरिये पीडित परिवार ने दिये थे समझौते के नाम पर पांच हजार रूपये, सोशल मीडिया न्यूज ग्रुपों में हो रहे तेजी से वायरल आडियो के मुताबिक
पीडित के आरोपों के मुताबिक कोर्ट कचहरी का भय दिखाकर जब एक बार पांच हजार रूपये देकर हो गया समझौता, फिर भी थाना पुलिस आखिर क्यो कर पीडित परिवार को परेशान,   मीडिया सवाल – आखिर कहां पहुंच गया दरोगा जी पांण हजार रूपये,
सवाल – तो क्या जिले के ईमानदारी व तेज तरर्रार की संज्ञा लेने वाले पुलिस कमिश्नरेट महोदय व जिलाधिकारी महोदय जितेंद प्रताप सिंह जी के जरिये चौबेपुर क्षेत्र गांव निवासी पीडित परिवार को दिला पायेंगें दलाली के नाम पर दरोगा जी से ठगे गये पांच हजार रूपये, और क्या मिल पायेगा पीडित परिवार ईमानदार अफसरों के राज में तनिक सा भी कुछ न्याय, याफिर राज नेताओं के लम्बे चौडे भाषणों में क्षेत्रिय जनता सिर्फ जीरो टारलेंस नीति एवं भ्रष्टाचार मुक्त जिला / प्रदेश बनाने के बखानों को सुनकर ही सीमित रह जायेगी, आखिर क्या भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार व जीरो टारलेंस नीति का भविष्य, क्या योगी राज के जिले के प्रशासनिक अफसरों द्वारा मिल पायेगा क्षेत्रिय पीडितों को कुछ न्याय,

साहब जी ! यह तो थाना व तहसील मुख्यालयों के दलालों की व भ्रष्टाचार में संलिप्त विभागीय अफसर शाहियों की सिर्फ एक बानगी मात्र ही है धरातल पर कैसा राज चल रहा है, यह तो भाजपा सरकार को 2027 का चुनाव ही बता पायेगा, क्योकि यही दलालों के गिरफ्त में जकडे भ्रष्ट अफसर ही भाजपा सरकार की लुटिया डुबोने में कोई कोरी कसर नही छोडेंगें, धन्य है जिले का आला हाई कमान जहां भ्रष्टाचार एवं कमीशोरों पर आज भी कोई लगाम नही लग पाई , तो क्या ऐसे में नही मिल पायेगी पीडितो को न्याय!
 

वार्तालाप वायरल ऑडियो
Global Times 7

Related Articles

Back to top button