उत्तर प्रदेश

विभागीय अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति करें सुनिश्चित-डीएम*

Breaking


क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान दुर्घटना के दृष्टि से दृष्टिगत होने वाले (ब्लाक स्पॉट) दुर्घटना बाहुल्य स्थल चिन्हित कर पत्राचार के माध्यम से ठीक कराने हेतु करायें अवगत*

फार्मर रजिस्ट्री तथा प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री आवासों के पात्रों के सत्यापन आदि की कार्यवाही में लाएं तेजी

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 15 अप्रैल 2025*
*#औरैया।*   आज 15 अप्रैल मंगलवार को शासन द्वारा संचालित जनहितकारी लाभपरक योजनाओं का समय से पात्रों को लाभान्वित कराने के लिए चिन्हांकन, सत्यापन आदि का कार्य करते हुए किए गए कार्य की सभी संबंधित विभागीय अधिकारी समीक्षा सुनिश्चित करें जिससे प्रगति सुनिश्चित हो और कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रहने पाए जिससे सरकार की मंशा के साथ-साथ योजना की उद्देश्य पूर्ति भी सुनिश्चित हो सके।
      जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने समीक्षा में विभिन्न विभागों के साथ-साथ थानावार थानाध्यक्षों से वार्ता कर आने वाली समस्याओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसपर थानाध्यक्ष बेला, अछल्दा, अयाना, ऐरवाकटरा तथा फफूंद ने अवगत कराया कि आवागमन में भिन्न-भिन्न रजवाहों, पुलिया तथा रोड पर मोड़ बहुत ही खराब हैं जहां प्राय:  दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिस पर जिलाधिकारी ने सभी दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह दुर्घटना बाहुल्य स्थलों की अनदेखी न करें और उन्हें ( ब्लाक स्पाॅट) दुर्घटना बाहुल्य स्थल के रूप में चिन्हित कर पत्राचार के माध्यम से अवगत करायें जिससे उन पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वह आज ही अपने अधीनस्थों को भेज कर थानाध्यक्ष बेला, अछल्दा, अयाना, ऐरवाकटरा तथा फफूंद से संपर्क कर दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर निरीक्षण करने और अतिशीघ्र उन पर नियमानुसार कार्यवाही भी करायें जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाते हुए प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजना निदेशक (डूडा) को निर्देश दिए कि वह माननीय प्रधानमंत्री आवास व माननीय मुख्यमंत्री आवास के पात्रों का चिन्हांकन, सत्यापन शीघ्रता से कराते हुए कार्य पूर्ण कर पात्रों को आवास उपलब्ध करायें जिससे आवासविहीनों को आवास मिल सके और योजना की उद्देश्य पूर्ति भी सुनिश्चित हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button