प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में कैद, लेकिन समर्थकों में हार जीत के आंकड़ों का सिलसिला जारी।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
12 मई 2023
सिकंदरा
आखिर में किस भाग्यशाली प्रत्याशी को नसीब होगी चेयरमैन की कुर्सी
सिकंदरा कानपुर देहात। नगर निकाय के चुनाव में मतदाताओं ने जोश के साथ मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का नसीब मत पेटियो में बंद कर दिया। लेकिन समर्थक मतदाताओं में अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत हार के आंकड़े बाजी को लेकर आज सिकंदरा और राजपुर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कानपुर देहात की चर्चित तहसील सिकंदरा में दो नगर पंचायत परिध में आती हैं। जिसमें क्रमशा सिकंदरा और राजपुर जव कि सिकंदरा नगर पंचायत को दर्जा 1978 में मिला था। एवं नगर पंचायत राजपुर को पहली बार दर्जा मिला है। और लाखों रुपए कीमती नव निर्मित नगर पंचायत कार्यालय का शुभारंभ भाग्यशाली विजेता चेयरमैन को कुर्सी नसीब होगी। आज पूरे दिन कस्बा सिकंदरा एवं राजपुर में हर प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, चौराहा, तहसील परिसर सिकंदरा में सिर्फ हार जीत के आंकड़ों को लेकर चहल कदमी दिखी। अब सिर्फ इंतजार है 13 मई को चेयरमैन कुर्सी का भाग्य उदय किसका होगा।






