उत्तर प्रदेशलखनऊ

नौगवा पंचायत सचिवालय मे जन सुविधाओं का अभाव ।

चारो तरफ फैली गंदगी

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

सहार ब्लॉक के नौगवा ग्राम पंचायत सचिवालय मे पिछले महीने कम्प्यूटर सिस्टम चोरी हो जाने के बाद आज तक नये उपकरण न लगाये जाने से ग्रामीणो को आय जाति निवास जन्म प्रमाण पत्र आदि के बनवाने के लिए दूसरे जन सेवा केन्द्रो पर भटकने को मजबूर होना पड रहा है। ग्रामीण सुदामा प्रसाद उमाशंकर रामसिह दिनेश चंद्र रीता देबी शीला मोनी आदि ने प्रधान , व सचिव से शिकायत की है
जब कि एक माह बीत जाने के बाद आज तक नये कम्प्यूटर न लगाये जाने की शिकायत ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने खंड विकास अधिकारी सहार से देकर शीध्र सिस्टम लगाने की मांग की है
वही पंचायत सचिवालय मे पिछले सप्ताह हुई विकास योजनाओ के प्रचार प्रसार की चौपाल के बाद गंदगी चारो तरफ फैली है सचिवालय परिसर मे खाली पानी की बोतले प्लेटे कागज फैले दिखाई दे रहे है । केन्द्र पर तैनात पंचायत साहिका हर्षिता केवल बैठी दिखाई देती है जो सिस्टम चोरी होने की बात कह कर काम बंद होने की बात कह रही है। जब कि ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग गुप्ता सचिवालय मे शीध्र सफाई कराने के साथ नये कम्प्यूटर सिस्टम लगाने के लिए अधिकारियो को अवगत करा चुके है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button