उत्तर प्रदेश
जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
28 मार्च 2024
#बेला,औरैया।
ग्राम पंचायत मल्हौसी के मजरा पूर्वा भोल में उसर की भूमि संख्या 496 मि0 के रकवा 1.558 हे0 अंकित है। जिस पर गाँव निवासी बेचेलाल पुत्र रमई, अशोक पुत्र बालकराम, स्वदेश पुत्र सिपाहीलाल, मनीष पुत्र सिपाहीलाल नींव भरकर कब्जा कर रहे थे। तो ग्रामीण उमाशंकर पाल, राजेश पाल, जयप्रकाश पाल, मोहर सिंह पाल, जय सिंह पाल ने अवैध रूप से निर्मित हो रहे मकान के निर्माण को रोकने को बोला तो उक्त सभी गाली-गलौज करते हुए मारपीट को आमादा हो गये। जिस पर ग्रामीणों ने एक जुट होकर उपजिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र को शिकायती पत्र देकर सूचित किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी बिधूना ने आरआई व लेखपाल को जांच कर कार्यवाही के लिए आदेशित किया।