उत्तर प्रदेशलखनऊ

रेलवे सेतु व अंडर पास निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए: जिलाधिकारी नेहा जैन।

भूमि अधिग्रहण व भुगतान किए जाने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें।

विद्युत की समस्याओं को विद्युत विभाग समय से कराएं निस्तारण: जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
07 दिसंबर 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रेलवे तथा डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 के साथ एकीकृत रूप से संचालित परियोजनाओं व सेतु निर्माण कार्यों तथा की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। जनपद में विभिन्न आर0ओ0बी0(रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में हेतु अर्जित भूमि, वितरण में CALA द्वारा हो रहे विलम्ब के कारण एवं काण्डला गोरखपुर एल०पी०जी० पाईप लाइन परियोजना की प्रगति की स्थिति का जायजा लेते हुए इन परियोजनाओं के अंतर्गत आने वाली असुविधाओं के निस्तारण हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी को भूमि अधिग्रहण एवं कब्जा दिलाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तहसील मैथा के अंतर्गत मड़ौली ग्राम, तहसील डेरापुर के अंतर्गत ग्राम शाहपुर डेरापुर में गाटा संख्या 623 में दाखिल खारिज हेतु तहसीलदार से मिलकर ज़हीघ्र कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश डियव। उन्होंने मैथा अकबरपुर डेरापुर मार्ग पर, मैथा तहसील अंतर्गत ग्राम आंट, एवं डेरापुर के अंतर्गत ग्राम कमालपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज एवं अंडर पास के निर्माण कार्य की समीक्षा की एवं कार्यों में देरी का कारण पर चर्चा करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने मैथा रेलवे अंडरपास को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर गहरे गड्ढों को तत्काल भरवाने हेतु डी0एफ0सी0सी0आई0एल0 कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में देरी न हो अन्यथा में उस स्थान पर किसी दुर्घटना गठित होती है तो जिम्मेदारी ठहराते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होनें रास्ते पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने रनिया पर अतिक्रमण के चलते बढ़ते हादसों के दृष्टिगत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने एन0एच0ए0आई0 पर टोल प्लाजा पर चालान आदि की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये।
        इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के सदस्य उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button