कारागार में निरुद्ध भाइयों की कलाई में बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र

बहनों के लिए किए गए थे कारागार में उचित प्रबंध
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात में कारागार में निरूद्ध बंदीगणो की माता बहनों ने मुलाकात करने के बाद रक्षाबंधन पर अपनी बहनों के साथ बहुत ही आनंद से मनाया कारागार में निरूद्ध 1391 बंदियों में से 167 बंदीगणो की मुलाकात हुई जिसमें 354 माता बहनों एवं 123 बच्चों ने मुलाकात कर राखी बांधी तथा उनके दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना की वही बाहर से मुलाकात हेतु आने वाले बंदीगाणो के परिजनों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए कारागार स्तर से टेंट कुर्सियों एवं स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी वहीं इस मौके पर जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार डॉक्टर विजय कुमार पांडे , शिवाजी सिंह राजेश सिंह रामदास यादव एवं इजहार अहमद मौजूद रहे रक्षाबंधन पर पर समस्त अधिकारी गणों ने बंदियों को शुभकामनाएं प्रदान की