GT ~7 चिकित्सक समेत कुल 12 कर्मी मिले अनुपस्थित, सीएमओ ने सभी के वेतन रोकने का दिया आदेश ! बलरामपुर

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क बलरामपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश
बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में आयोजित आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। निरीक्षण में चिकित्सक समेत कुल 12 कर्मी अनुपस्थित पाए गए, सीएमओ ने सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों के वेतन रोकने हेतु अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा डॉ प्रणव पाण्डेय को निर्देशित किया। सीएमओ ने वहां उपस्थित चिकित्सको व अन्य कर्मियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान भव मेले का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय जिससे इन मेलों का लाभ जनसमुदाय को प्राप्त हो। आज जनपद में आयोजित आयुष्मान भव मेले में कुल 3169 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले आयुष्मान भव मेले जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में 17 सितंबर से लगातार सप्ताह में एक दिन हेल्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है। ये 31 मार्च तक चलता रहेगा। निरीक्षण के समय डॉ प्रणव पाण्डेय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के चिकित्सक तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।