उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्राथमिक विद्यालय भजनपुर में बहुत सारी अनियमितताएं व 3 बच्चों के सहारे चलता दिखा स्कूल

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलाशा भोगनीपुर कानपुर देहात * * कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भजनपुर में बहुत दिखी अनियमितताएं 8 बच्चो के सहारे चलता दिखा विद्यालय मे मौके पर 3 बच्चे उपस्थित और 5 अनुपस्थित जब टोटल विद्यालय में 20 बच्चों की संख्या है,जब पत्रकार ने चन्द्र कुमार शुक्ला से पूछा और बी सी ए मैम से बात की पत्रकार ने जब बेसिक शिक्षा अधिकारी रिध्दी पान्डेय महोदया से फोन से बात की जब उन्होंने कॉलेज को दिखवाने के लिए कहा ।

मास्टर चंद्र कुमार शुक्ला व शिक्षिका कीर्ति सिंह ने बताया बच्चो की संख्या 20 है परन्तु आज 8 बच्चे आये थे 3 बच्चे बैठे हैं और 5 बच्चे घर चले गये है और कालेज में सौचालय के अन्दर मिट्टी बालू से दरबाजे बन्द पड़े और दरबाजे टूटे दिखे और बाउंड्री के पास धसी हुई है,जिसमे बच्चे गिरने पर कभी भी गिर सकते है,और बड़ा हादसा होने की सम्भावनाएं कालेज की पीछे की दीवार जर्जर व टूटी हुई है ,कालेज पर आने जाने की रास्ता ठीक नहीं है रास्ते मे कीचड़ बना रहता है ,कालेज पर गन्दगी दिखाई और मिड डे मील पर कुछ भी खाना बनता नहीं दिखा लगता है कि कालेज जंगल मे बने होने के कारण कोई भी अधिकारी जाते नहीं है,जिसका फायदा मास्टर बैठे मौज काटते रहते है, उच्च अधिकारियों से अनुरोध है की विद्यालय की जांच की जाए और जो खामियां देखें वहां पर कॉलेज में जाकर निस्तारण किया जाए यूपी सरकार से निवेदन है कॉलेजों की सही से देख रेख की जाए ऐसे कॉलेजों में बच्चों का भविष्य मिट्टी में मिलता दिखा ऐसे कॉलेजों को की तो बंद किया जाए की तो सही से कालेज की देखरेख की जाए सही से मेंटेनेंस किया जाए

Global Times 7

Related Articles

Back to top button