कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। कस्बा के मोहल्ला मोतीपुर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का गुरुवार को आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर गगनभेदी जयकारे लगाए।
फफूँद नगर के मोहल्ला मोतीपुर में भागवत पंडाल से कलश यात्रा शुरू हुई, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। इसके पीछे भक्तों का सैलाब था। कलश यात्रा मोतीपुर से होती हुई अछल्दा चौराहा, तिराहा चमनगंज, बाजार होमगंज, ख्यालीदास तिराह, महावीर मन्दिर, मुरादगंज तिराह होती हुई,भागवत पंडाल पर पहुंचकर समाप्त हो हुई। आयोजक विजय लक्ष्मी ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कथा विराम 9 नवम्बर दिन बुधवार को होगा और 10 नवम्बर को हवन के बाद भंडारा शुरू होगा। कथा वाचक पंडित कृष्ण जी महाराज व सह आचार्य सुनील कुमार फतेहपुर द्वारा किया जाएगा।