अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक ने योगी जी के हर फैसले को बताया बेहतर- आचार्य केशवम अवस्थी

.
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान को लेकर आचार्य केशवम अवस्थी ने कहा रामचरितमानस एक ऐसा दिव्य ग्रंथ है उस पर उंगली ये केवल और केवल अनपढ़ होने या रामचरितमानस के विषय में ज्ञान न होने का संदेश दे रहा है । जो लोग यह कह रहे हैं रामचरितमानस में जातिवाद है, यह पूर्णता झूठ है और यह कथित रूप से सस्ती लोकप्रियता पाने का माध्यम है
रामचरितमानस में धर्म बाद, मानव बाद, मर्यादा बाद है रामचरितमानस में सनातनी संस्कृति का प्रचार है ।

नवरात्रि में हर मंदिर में दुर्गा सरस्वती का पाठ होगा और नवरात्रि के राम नौमी अष्टमी में रामचरित्र मानस का पाठ होगा । सीएम योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय को बहुत ही प्रशंसनीय बताया इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है यही रामराज्य है ।
अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी ने कहां रामचरित्र मानस पर जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं क्या इससे पहले उनको इस बात का ज्ञान नहीं था, अब क्यों इनको राम चरित्र मानस में जातिवाद दिखाई दे रहा है ।
इस मौके पर परीक्षत अरविंद दुबे, निर्मला दुबे, अनुराग दुबे, सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल, कन्हैया पोरवाल,अमोल दुबे, सौरभ दुबे, नितिन दुबे, सुबोध दुबे, संजय तिवारी, संतोष वर्मा, सहित कई सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आचार्य जी के विचारों सुनकर उन्हें अपने जीवन में उतारने की और अच्छे कार्य करने की प्रेरणा ली।