लखनऊ

पी ए.सी .जवान ने पुलिस अधीक्षक औरैया से लगाई न्याय की गुहार


जवान पर कुल्हाड़ी से किया गया था प्राण घातक हमला,
खुलेआम घूम रहे हमलावर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम

दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी मोहन शुक्ला पुत्र ग्रीश शुक्ला ने एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक औरैया से न्याय की गुहार लगाई है जिसमे 15 फरवरी 2024 को उसके साथ हुआ कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले का उल्लेख करते हुए जिक्र किया गया है।प्रार्थी का कहना है कि एफ आई आर दर्ज होने के बाबजूद भी दबंग खुले आम घूम रहे है। प्रार्थी का कहना है कि दबंग एक सिरफिरा अपराधी है और कई गंभीर मामलों में उसके ऊपर मुकदमें भी चल रहे। दबंग हिमांशु पुत्र राम खिलावन अपनी गुंडा गर्दी और दबंगई से गरीबों और भोले भाले लोगो को आए दिन डराता धमकाता रहता है।
प्रार्थी गंभीर चोटों के कारण दर्द से पीड़ित ही और उसका इलाज कानपुर के उर्सिला हॉस्पिटल में चल रहा है।अभी तक मामले की सुनवाई न होने के कारण प्रार्थी ने दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही न्याय दिलाने की पुलिस अधीक्षक औरैया से गुहार लगाई है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button