स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
7 मई 2023
#औरैया।
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया।प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह सहित जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ज्ञापन देते हुए कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे तथा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मोनू सेंगर और उनके समर्थकों द्वारा अकाश्मिक ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर उत्कर्ष सरकार, फार्मासिस्ट अजयवीर सिंह एवं वार्ड बॉय पियूष तिवारी के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई।
जनपद का प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ एवं अन्य चिकित्सीय संघ द्वारा फ्रूट घटना की घोर निंदा की जाती है तथा यह मांग की जाती है कि आरोपियों पर एक सप्ताह के अंदर समस्त वांछित विधिक कार्रवाई की जाए। अन्यथा बाध्य होकर स्वास्थ्य सेवाओं को चलाना संभव नहीं होगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने विरोध स्वरूप तब तक काली पट्टी बांधकर अपने समस्त चिकित्सीय करते रहेंगे।इस मौके पर डिप्टी सीएमओ शिशिर पुरी, अध्यक्ष डॉक्टर राकेश सिंह, सचिव डॉक्टर बीपी शाक्य, उपाध्यक्ष/अधीक्षक अजीतमल अवनीश कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, उपाध्यक्ष मंजू सचान, उपाध्यक्ष सचिव मनीष पुरवार, कोषाध्यक्ष विमल कुमार, संदीप सेगर, शिवाजी पांडे इत्यादि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।