उत्तर प्रदेशलखनऊ

पानी को लेकर हुए विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर। सड़क पर पानी भर जाने के विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें एक ही परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि 8 साल का बच्चा समेत एक महिला गोली लगने से घायल हो गए। सूचना के बाद एसएसपी एस. आनंद फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। हालत गंभीर होने पर दोनो घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मारचरी में रखवा दिया है। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मजरिया निवासी ऋषिपाल (40) के मकान के सामने रोड पर पानी भरा रहता है। इसी को लेकर रोड के दूसरी तरफ रहने वाला नरसिंह आए दिन विवाद करता था और रोड पर पानी को रंजिश मान बैठा।

रविवार सुबह करीब 9 बजे आरोपी नरसिंह ने ऋषिपाल के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि नरसिंह अपने साथियों के साथ असलाह लेकर ऋषिपाल के मकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। उसने ऋषिपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि घटना में मृतक की भाभी गुड्डी और 8 साल का बच्चा शैलेश घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। तो वहीं एसएसपी एस. आनंद ने फोर्स के साथ मौके पर पहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर कठोर कार्यवाही के आदेश दिये हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button