स्वर्गीय प्रेम शंकर चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर सुमेरपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सुमेरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रहे स्वर्गीय प्रेम शंकर चौधरी की शनिवार को द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पुत्र सुजीत चौधरी एवम् रंजीत चौधरी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा, शान्ति पाठ एवम् कन्या भोज के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोंगो ने हिस्सा लिया।
बतातें चलें कि बतातें चलें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सुमेरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रहे एवम् सहिला गाँव निवासी एवम् जूनियर हाई स्कूल चोटिहा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे प्रेम शंकर चौधरी का कोरोना संक्रमण के चलते 22 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुमेरपुर योगेश बाजपेई ने स्व0 प्रेम शंकर चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व0 प्रेम शंकर चौधरी गांव में लोगों एवम् ब्लॉक सुमेरपुर में कार्यरत शिक्षकों के लिए जीते थे जो भी उनके दरवाजे पर पहुंचता था वह कभी निराश नहीं होता था। आज उनके बेटे भी उन्हीं के मार्गों पर चलकर पिता के नाम रोशन कर रहे हैं और उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। ईश्वर उनकी आत्मा को स्वर्ग में ही स्थान दे और उनके पुत्रों को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए मार्ग दिखाते रहें। पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के माण्डलिक मंत्री एवं जिलाध्यक्ष उन्नाव बृजेश कुमार पाण्डेय, जिलामंत्री गजेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष सुमेरपुर विनोद सिंह, राव राम बख्श सिंह महाविद्यालय के प्रबन्धक बैजनाथ सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों ने आयोजक सुजीत चौधरी के पिता स्व0 प्रेम शंकर चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने विशाल भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अशोक, गिरीश प्रताप सिंह, मनोज, सुमित, निशांत, योगेश राम, गोलू, रौनक, स्पर्श, देवेन्द्र, राज, निखिल, सौरभ, अमित, शुभम समेत अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।