उत्तर प्रदेशलखनऊ
समस्तीपुर को हरा कुशीनगर काबिज हुई

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। जनता इण्टर कालेज के प्रांगण मे चल रहे डायमण्ड क्रिकेट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे दुसरे दिन रविवार कुशीनगर ने भारी विकेट के अन्तर से समस्तीपुर को रौंद दिया. प्रथम पारी का भाजपा नेता योगेन्द्र यादव व दुसरी पारी का सपा नेता अरविन्द गुप्ता ने उद्घाटन किया. इसके पश्चात प्रथम पारी खेलते हुए समस्तीपुर ने 79 रन पर ही पीट गया. दुसरी पारी मे बिना समय गंवाए ही कुशीनगर की टीम ने 3 विकेट पर ही लक्ष्य को प्राप्त करने मे कामयाबी हासिल कर मैच को अपने खाते मे कर लिया. डां संजय सिंह अध्यक्ष आयोजक मण्डल ने सभी आगन्तुकों का आभार किया.