जीटी -7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट, 24 अगस्त 2024
*#फफूंद,औरैया।* शनिवार को नगर के एम जे एकेडमी स्कूल में बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी जिससे स्कूल सांस्कृतिक उत्सव का एक जीवंत केन्द्र बना।
भगवान कृष्ण के जन्म को समर्पित यह उत्सव जीवंत गतिविधियों, मनमोहक प्रदर्शन और भक्ति के माहौल से भरा था। स्कूल को फूलों गुब्बारों और भगवान कृष्ण की रंगीन छवियों से खूबसूरती से सजाया गया जिससे उत्सव का माहौल बन गया, जिसमें छात्रों व अभिभावकों दोनों का स्वागत किया गया। बच्चे बांसुरी मुकुट और पारंपरिक पोशाक के साथ बाल रुपी कृष्ण व राधारानी वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे जिस कार्यक्रम का आकर्षण बड़ा दिन का उत्सव एक विशेष सभा के साथ शुरू हुआ। जहां बच्चों ने भक्ति गीत और भगवान कृष्ण की स्तुति में श्लोक पढ़ने में भाग लिया। भजन गाने बाली छोटी-छोटी आवाजों ने हवा को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।एक प्रमुख आकर्षण भगवान कृष्ण के बचपन के दृश्यों का मंचन था। बच्चों ने श्री कृष्ण की चंचल शरारतों व मक्खन के प्रति उनके प्रेम और गोपियों के साथ उनके घनिष्ठ संबंध को उत्साहपूर्वक चित्रित किया इस मौके पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मती श्रेया भदौरिया प्रधानाध्यापक विश्व प्रताप सिंह भदौरिया, आकाश शर्मा, पुष्पेंद्र यादव, श्रीमती महिमा, श्रीमती सेजल, श्रीमती सुनीता शर्मा, पूजा, सिफा मैम, सेबी और सुषमा सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।