उत्तर प्रदेशलखनऊ
छात्र शरद सिंह ने जियोग्राफी से यूजीसी नेट की परीक्षा की पास

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 जुलाई 2023
#औरैया।
शहर स्थित गुलाब सिंह महाविद्यालय के औरैया निवासी छात्र शरद सिंह ने जियोग्राफी विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। शरद सिंह का सपना ज्योग्राफी में रिसर्च करना है। छात्र शरद सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापकों एवं मित्रों को दिया। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर, प्राचार्य एंव अध्यापकों ने शरद सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम बधाई दी है। इसके अलावा शरद को उनके शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों एवं तमाम लोगों द्वारा यूजीसी-नेट परीक्षा पास करने पर बधाई संदेश मिल रहे हैं।