घरों व मंदिरों में राम जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया !

नवरात्रि नवमी पर सिद्धिदात्री जी की पूजा व कन्या पूजन
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात
पुखरायां
चैत्र नवरात्र पर घरो व मौहर माता मंदिर पर राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया,जहाँ पर भक्तो ने संगीत के माध्यम से भगवान राम के भजन गएँ, वही मन्दिर पर हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
कस्बा के मौहर माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र पर भगवान राम जन्मोत्सव भक्तो के द्वारा धूमधाम से मनाया गया, जहाँ पर संगीत के माध्यम से श्रवण कुमार, रोहित, प्रिंयका और शीला आदि भक्तो के द्वारा भगवान राम के भजन गाये भये प़कट कृपाल दीन दयाला पर भक्तो के द्वारा भजन का आनंद लिया गया गए,इसके बाद भगवान राम जन्मोत्सव पर आचार्य मनोज त्रिवेदी के द्वारा पूजन और आरती की गईं भक्तो ने जमकर भगवान राम के जयकारे लगाए गए वही पर हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ पर महिलाओ सहित राहगीरों आदि भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इसी दौरान ब्रज किशोर अग्रवाल, मदन मिश्रा मनोज त्रिवेदी सत्य नारायण गुप्ता श्याम बाबू यादव अनूप गौड़ , राजू ओमर, चतुभुज, रामजीआदि लोग मौजूद रहे है।